एस्ट्राजेनेका के बाद अब भारत बायोटेक ने दी सफाई, कहा…
Bharat Biotech : कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने गुरुवार को दावा किया, “कोविड-19 रोधी टीका कोवैक्सीन सुरक्षित है और इससे कोई भी साइड इफेस्ट नहीं होता.” भारत बायोटेक का यह बयान ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका की ब्रिटेन की अदालत में उस कबूलनामे के बाद सामने आई है जिसमें कहा गया कि उसका कोविड टीका खून के थक्के जमाने संबंधी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न कर सकता है.
बता दें कि भारत में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित इस टीके को कोविशील्ड नाम से जाना जाता है. रत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि कोवैक्सीन को सुरक्षा और प्रभावशीलता पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकसित किया गया. इससे पहले एस्ट्राजेनेका के दावों के बाद हड़कंप मचा था.
इस संबंध में भारत में भी काफी बवाल हुआ. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें साइड इफेक्ट्स की बात के बाद ही प्रभावित हुए लोगों और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की बात कही गई है.