ChhattisgarhNationalPolitics

आखिरकार कौन है वो सेठ जो एक अफसर के लिए चाहता है सीएम हाउस में मुनीम का पद

Share

सम्पादक राहुल चौबे की कलम से

कहते है कि भूपेश बघेल की सरकार में एक अधिकारी की तूती बोलती थी वे पुनः बीजेपी की साय सरकार में मुनीम का पद चाह रहे है। जी हाँ ऐसा कहना है भाजपा नेता और अधिवक्ता नरेश चंद्र गुप्ता का। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमे लिखा है कि “भूपेश बघेल की सरकार के समय “मुनीम” के नाम से जाने वाले पुलिस ऑफिसर पुनः “मुनीम” का पद चाहते है अब उन्हें निराश होना पड़ेगा क्योंकि श्री विष्णु देव जी की सरकार में ऐसा कोई पद नहीं है। दिवाली में मुनिमों की उपयोगिता कुछ ज्यादा ही होती है। मुनीम के लिए कोई सेठ आज पैरवी करे यह अनुचित लगता है। वह सेठ भूपेश बघेल की सरकार के समय हमारे कार्यकताओं और वरिष्ठों के पैरवी के लिए क्यों नहीं आया।” लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि अधिवक्ता नरेशचंद्र गुप्ता का इशारा कौन से सेठ की तरफ है। वे क्या इसकी शिकायत केंद्रीय स्तर पर करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button