आखिरकार कौन है वो सेठ जो एक अफसर के लिए चाहता है सीएम हाउस में मुनीम का पद

सम्पादक राहुल चौबे की कलम से
कहते है कि भूपेश बघेल की सरकार में एक अधिकारी की तूती बोलती थी वे पुनः बीजेपी की साय सरकार में मुनीम का पद चाह रहे है। जी हाँ ऐसा कहना है भाजपा नेता और अधिवक्ता नरेश चंद्र गुप्ता का। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमे लिखा है कि “भूपेश बघेल की सरकार के समय “मुनीम” के नाम से जाने वाले पुलिस ऑफिसर पुनः “मुनीम” का पद चाहते है अब उन्हें निराश होना पड़ेगा क्योंकि श्री विष्णु देव जी की सरकार में ऐसा कोई पद नहीं है। दिवाली में मुनिमों की उपयोगिता कुछ ज्यादा ही होती है। मुनीम के लिए कोई सेठ आज पैरवी करे यह अनुचित लगता है। वह सेठ भूपेश बघेल की सरकार के समय हमारे कार्यकताओं और वरिष्ठों के पैरवी के लिए क्यों नहीं आया।” लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि अधिवक्ता नरेशचंद्र गुप्ता का इशारा कौन से सेठ की तरफ है। वे क्या इसकी शिकायत केंद्रीय स्तर पर करेंगे।






