मामूली विवाद के बाद पति की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर पत्नी हुई फरार
जशपुर। दुलदुला क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर लाश को एक सूटकेस में पैक कर ट्रेन से भाग गई।
पुलिस जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को सूटकेस में रखकर और ट्रेन से फरार हो गई।
इसकी जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि महिला ट्रेन से फरार हो रही है। जशपुर के एसपी ने तुरंत रायपुर जीआरपी एसपी को सूचना दी, इसके बाद तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए यह पता चला कि महिला जिस ट्रेन में सवार है, वह महाराष्ट्र के नासिक के करीब पहुंचने वाली है। रायपुर जीआरपी की टीम ने आरपीएफ को सूचना दी और मनमाड़ रेलवे स्टेशन में महिला को पकड़ा।
महिला ने अपने पति की लाश को जशपुर में ही सूटकेस में छोड़ दिया था।
जशपुर पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। जशपुर पुलिस जल्द इस घटना का खुलासा करेगी।




