ChhattisgarhCrime

थाना प्रभारी से विवाद के बाद एएसआई ने खाई जहर, मौत

Share

महासमुंद। जिले में थाना प्रभारी से विवाद के बाद एएसआई ने जहर खाकर जान दे दी। सहायक उप-निरीक्षक दशरथी साहू (60) बागबाहरा थाने में तैनात थे। बीते दिन उनका शव बागबाहरा के महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित किराए के मकान में मिला।

घटना से एक दिन पहले थाना प्रभारी अजय सिन्हा के साथ क्राइम मीटिंग में नहीं आने को लेकर दशरथी साहू का विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज तक की नौबत आ गई। हालांकि, इसके बाद भी एएसआई साहू ड्यूटी पर पहुंचे थे।

मंगलवार को एएसआई साहू के थाने नहीं पहुंचने पर एसडीओपी कार्यालय का स्टाफ उनके घर पहुंचा। वहां वे अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के बॉडी में जहर की पुष्टि हुई है। कोमाखान थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button