Chhattisgarh

पत्नी से विवाद के बाद युवक 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा

Share

कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव में शनिवार को एक अजीब मामला सामने आया, जहां पत्नी से विवाद के बाद करण चौहान नामक युवक करीब 200 फीट ऊंचे जियो मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बताया गया कि युवक शराब के नशे में घर पहुंचा था और शराब पीने को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर वह घर से निकलकर पास स्थित टावर पर चढ़ गया और नीचे से पत्नी को बुलाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत व समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। पुलिस के अनुसार युवक नशे में था और समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button