विज्ञापन एजेंसियां अपने होर्डिंग्स का सेफ्टी ऑडिट जमा करें,निगम आयुक्त ने कहा
00 प्रत्येक अनुमति से पूर्व संरचना इंजीनियर ड्राइंग एवं शपथ पत्र जमा करने दिये निर्देश
रायपुर। आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम क्षेत्र की समस्त पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिये है। आयुक्त ने कहा है कि पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों को पत्र के माध्यम से अपने मीडिया के रख-रखाव स्थायीत्व की जांच कराकर 10 दिवस में जमा करने निर्देशित किया गया था। साथ ही सभी मीडिया के सुरक्षा संबंधी समस्त उपाय करने क्षतिग्रस्त संरचना को दुरूस्त करने एवं हटाये जाने फटे हुए पलैक्स का दैनिक निरीक्षण कर तत्काल हटाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया था। किन्तु पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों द्वारा अद्यतन संरचना की जांच कराया जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है।
आयुक्त ने समस्त पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों को निर्देशित किया है कि अपने विज्ञापन मीडिया के सतत् निरीक्षण एवं जांच हेतु निगम द्वारा पंजीकृत संरचना इंजिनियर या किसी शैक्षणिक संस्थान के साथ संरचनात्मक ऑडिट हेतु अनुबंध करते हुए संलग्न प्रारूप में संरचनात्मक ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराया जाकर संरचना इंजीनियर का शपथ पत्र इस कार्यालय में अगामी 10 दिवस में जमा करना सुनिश्चित करे। समस्त मीडिया का दैनिक निरीक्षण कर फटै पलैक्स को हटाया जाने का कार्य करेंगें साथ ही यह सुनिश्चित करेंगें कि फ्लैक्स को फेम पर कसकर बांधे या चिपकाएं बडे होर्डिंग के लिए स्टील केबल या जी.आई. वायर का उपयोग करें फ्लैक्स को रस्सीयों से बांधकर रखें। फ्लैक्स में ऐसे जीएसएम का उपयोग करें जिससे अत्याधिक हवा पानी के समय फ्लैक्स के कारण दुर्घटना ना हों। बडे फ्लैक्स पर 3 से 5 फीट की दूरी पर अर्द्धवृत्ताकार आयताकार हवा के छेद (6 से 8 इंच चौडे) करें ताकि हवा का दबाव निकल सकें। प्रत्येक बार फ्लैक्स लगाने से पहले फ्रेम की जांच करें। सभी वेल्डिंग एवं बोल्टिंग उचित और सुरक्षित ढंग से करें। ऊंचाई के अनुसार विशेष प्रावधान करें। अपने मीडिया की हर 3 से 6 माह में या हर तूफान, तेज हवा के बाद स्ट्रक्चर एवं फ्लैक्स की जांच करें, तथा कोई ढीलापन, फटना, या जंग दिखे तो तुरंत मरम्मत या प्रतिस्थापन करें।
