National

AIIMS में भर्ती आडवाणी, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने डायरेक्टर से लिया अपडेट

Share

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देर रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया। उनके परिवार के मुताबिक आडवाणी को ओल्ड एज संबंधित प्रॉब्लम की वजह से अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। आडवाणी को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

दरअसल, 96 वर्षीय आडवाणी उम्र संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं इसलिए उनका समय-समय पर घर पर ही चेकअप किया जाता है। लेकिन कल रात उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके तुरंत बाद उन्हें AIIMS ले जाया गया।

जेपी नड्डा ने जयंत और प्रतिभा आडवाणी से फोन पर की बात
आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात करके आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी फोन पर बात की।

बता दें कि इसी साल 30 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्होंने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था और कहा था कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है। इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button