अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक बुलडोजर
बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी नेशनल हाईवे के पास स्थित अरपा नदी किनारे एक एकड़ सरकारी व दूसरों की निजी जमीन पर बने रंजन गर्ग के भव्य फार्म हाउस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आज अतिक्रमण हटा दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत मिलने के बाद की गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर अवनीश शरण से जनदर्शन में शिकायत की थी कि रंजन गर्ग ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर रखा है और वे भय के साए में जीने को मजबूर हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम पीयूष तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।रंजन गर्ग का नाम हत्या, अवैध हथियार, जुआ, और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर अपराधों से जुड़ा हुआ है। दीपावली के दौरान उसने एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी थी। इससे पहले वह हत्या के मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर छूटने के बाद दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था।फार्म हाउस के ध्वस्त होने के बाद अरपा नदी के किनारे की सरकारी जमीन खाली हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस सख्ती की सराहना की।