ChhattisgarhRegion

चांदागांव में प्रशासन ने एक नाबालिग लड़की का विवाह रोका

Share


कोंडागांव। जिले के चांदागांव में एक नाबालिग लड़की का विवाह की सूचना पर मौके पर पंहुची प्रशासन की टीम के द्वारा रोका गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को जैसे ही बाल विवाह की सूचना मिली, मिशन वात्सल्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, राजस्व और चाइल्ड लाइन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने जब दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि लड़की की उम्र 17 वर्ष और लड़के की उम्र 20 वर्ष है। यह दोनों की उम्र विवाह की कानूनी सीमा से कम थी। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में समझाया। उन्हें इससे जुड़े दंड प्रावधान और दुष्परिणामों की जानकारी दी। समझाने के बाद परिजन विवाह टालने को तैयार हो गए। गांव के लोगों, परिजनों और बुजुर्गों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया।
दोनों पक्षों को कानूनी चेतावनी दी गई। परिवारों ने लिखित में सहमति दी कि वे कानूनी उम्र पूरी होने के बाद ही विवाह करेंगे। इस कार्रवाई में जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी, फरसगांव के तहसीलदार जयप्रकाश नाग, परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा, सहायक उप निरीक्षक किशोर प्रजापति, संरक्षण अधिकारी गजेंद्र पटेल, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी सौरभ तिवारी और चाइल्ड लाइन के राकेश चक्रधारी शामिल थे, इस दौरान सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य भी मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button