ChhattisgarhUncategorized

आदित्य नारायण: मेहनत ही सफलता की कुंजी, एआई मानवता के लिए खतरा

Share

राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में परफॉर्म करने रायपुर पहुंचे बॉलीवुड गायक, अभिनेता और टेलीविजन होस्ट आदित्य नारायण ने कहा कि आज की पीढ़ी मोबाइल फोन और टैबलेट पर फालतू समय गंवाकर अपने जीवन को असफल बना रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि यदि समय रहते ईमानदारी और कड़ी मेहनत की जाए, तो किस्मत भी साथ देती है। आदित्य ने सुपर-इंटेलिजेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को भविष्य में मानवता के लिए संभावित खतरा बताया और कहा कि यदि एआई मानव मूल्यों से भटक गया, तो यह दुनिया के लिए गंभीर संकट बन सकता है। उन्होंने ईश्वरीय शक्ति को सच्ची सुपर पावर बताते हुए कहा कि वही इस संसार को संचालित कर रही है।

आदित्य ने अपने पिता और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने गायकी में सफलता पाने के लिए 32 वर्षों तक तपस्या की, जिसके बाद 1981 में उन्हें पहचान मिली। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स बनाना आसान है, लेकिन असली मंच वह होता है जहां दर्शक आपकी प्रस्तुति पर तालियां बजाएं। एक कलाकार को उस मुकाम तक पहुंचने के लिए वर्षों तक साधना करनी पड़ती है।

छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित आदित्य ने कहा कि यहां के माता कौशल्या धाम, बस्तर की कलाकृतियां, जंगल सफारी और हरियाली ने उन्हें गहराई से आकर्षित किया है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती पर आधारित एक म्यूजिक एल्बम बनाएंगे, जिससे राज्य को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button