Madhya Pradesh
एडिशनल कलेक्टर का स्टेनो 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है, इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला शिवपुरी जिले का है, जहां अपर कलेक्टर के स्टेनो मोनू शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने जमीन संबंधी मामले में फरियादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किश्त लेते ही वह पकड़ लिया गया। कलेक्ट्रेट स्थित अपर कलेक्टर कार्यालय में हुई इस कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।







