Chhattisgarh
IPS शशिमोहन सिंह को बस्तर SP का एडिशनल चार्ज, आदेश जारी
रायपुर। आईपीएस जितेंद्र मीणा का सीबीआई में पोस्टिंग के बाद वे रिलीव हो गए । उनके स्थान पर आईपीएस शशि मोहन सिंह को बस्तर एसपी का प्रभार सौंपा गया है।
बता दें कि 2012 बैच के आईपीएस शशि मोहन सिंह ने आज बस्तर एसपी का प्रभार ले लिया है। श्री सिंह ने आज 11 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है। उनके एसपी कार्यालय पहुंचते ही सलामी दी गई। एडिशनल एसपी नाग के साथ डिपार्टमेंट के अफसरों ने बुके भेंट कर स्वागत किया है और बधाई दी गई।