Madhya Pradesh
अभिनेत्री निमरत कौर ने महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निमरत कौर मंगलवार तड़के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचीं। उन्होंने मंदिर की मुख्य परंपरा ‘भस्म आरती’ में भाग लेकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वे भक्ति में लीन नजर आईं। दर्शन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने उनका स्वागत किया। निमरत कौर ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकाल मंदिर का अनुभव अद्भुत, अद्वितीय और अविश्वसनीय है। यहां की भक्ति, प्रेम और ऊर्जा को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं और वातावरण को भी मन को शांति देने वाला बताया।







