ChhattisgarhEntertainmentRegion

एक्टर लोधी कुणाल का सुझाव अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की गौरवगाथा पर बने शार्ट फिल्म

Share


रायपुर। रामायण के पात्र लक्ष्मण व बॉलीवुड एक्टर लोधी कुणाल सिंह राजपूत ने राजनांदगांव के समीप रिएवेरा रिसोर्ट के आधुनिक वाटर पार्क का शुभारंभ किया, इस दौरान लखन, सीया, रामचंद्र की जय का जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंजायमान हो गया। इससे पूर्व कि वे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास स्थित लोधेश्वरधाम का भी उन्होंने भ्रमण कर निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सुझाव दिया। इस दौरान उन्होने समाज के लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि क्यों ना अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की गौरवगाथा पर शार्ट फिल्म बनाई जाए, इस पर सभी लोगों हामी भरी कि इस पर जल्द विचार किया जाएगा।
उन्होंने संबोधन में कुणाल ने कहा कि मैं रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण का रोल अदा किया है। इस मकसद से मैं प्रदेश का भांजा ही हुआ, यहांं की कला, संस्कृति, बोली, भाषा बहुत ही मीठा है। अनेकों शूटिंग के दौरान यहां के कलाकारो के साथ मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि रामायण में प्रसंग आया था जिसका जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि जब शिव धनूष बाण पर परतंक्षा चढ़ा्रने की बाते थी, तब कोई भी राजा महाराजा, शूरवीर शिव धनूष को नही उठा पाये, तब जनक जी ने कहा कि यह धरती शूरवीरो से खाली है। तब मेरा गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मैंने भैय्या से कहा कि आपकी आज्ञा हो तो धनूष बाण को उठाा लू क्या, मैं इसे गेंद की तरह उछालकर फेंक सकता हूं। इस पर भैय्या ने शांत रहने की सलाह दी। उन्होने अनेको प्रसंगो का जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने समाज के लोगो को एक सुझाव देते हुए कहा कि अनकों महापुरुषों पर शार्ट फिल्म बन चुकी है क्यों न हम सभी लोग मिलकर अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की गौरवगाथा पर शार्ट फिल्म बनाए। इस रिएवेरा रिसोर्ट में मौजूद समाज के सभी लोगों ने हामी भरते हुए कहा कि जल्द इस पर समाज के प्रमुखजनो के द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

एक्टर लोधी कुणाल का सुझाव अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की गौरवगाथा पर बने शार्ट फिल्म

लोधेश्वरधाम के संयोजक व रिएवेरा रिसोर्ट के संचालक लोधी उत्तम वर्मा ने बताया कि डब्ल्यू डब्ल्यू वाटर पार्क जो कि सोमनी राजनांदगांव (पुलिस स्टेशन के पास) है,इसका उद्घाटन बालीवुड एक्टर कुणाल सिंह किया। बेलोदी स्थित रिवेएरा रिसोर्ट सफलता के साथ संचालित हो रहा है, यंगस्टर्स की मांग पर दूसरे फेज में यह वाटर पार्क शुरु किया गया। आम लोगों के लिए वाटर पार्क में, स्वीमिंग, म्यूजिकल डांस के साथ साथ,जायकेदार खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा । इसे युवा जगत के लिए खुशी का पल साबित हो रहा है।
समाज के सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि समाज के सदस्य कुणाल सिंह राजपूत का एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लोधेशवरधाम लोधी क्षत्रिय समाज (महिला) ग्रुप द्वारा सोमनी राजनांदगांव में हल्दी कुंमकुंम (वाण) बांटने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रिसोर्ट की संचालिका द्वारा सुहागिन महिलाओ को हल्दी कुंमकुंम लगाकार उपहार भी भेंट किया गया। म्यूजिकल गीत – संगीत के अलावा कुणाल सिंह एवं युवाओ के साथ सभी आगन्तुक, दर्शको ने ” राम जी की निकली सवारी” , एक तरफ लक्ष्मण, एक तरफ सीता बीच में जगत के पालनहारी, भजन, संगीत पर जमकर थिरके। कार्यक्रम में स्वजातीय के अलावा अधिक संख्या मे अन्य दर्शको भी शामिल हुए। इस अवसर पर लोधेशवरधाम लोधी क्षत्रिय समाज रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लोधी सुरेश कुमार सुलाखे, सचिव प्रहलाद दमाहे, छत्तीसगढ़ लोधी समाज अंकेक्षक विमल पटेल, लक्ष्य के प्रमुख चैनदास जंघेल, भाजपा महामंत्री भरत लाल वर्मा, लोधेशवरधाम महामंत्री यशवंत लिल्हारे, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती आशा वर्मा, वाटर पार्क की संचालिका श्रीमती ओकेश्वरी वर्मा, बालाघाट मध्यप्रदेश की श्रीमती सुनीता जंघेला, भिलाई से अनिता उरोडे, दुर्ग से सावित्री दमाहे, रायपुर से तारीणी लिल्हारे के अलावा समाज के अन्य लोक उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button