अवैध निर्माणों पर होगी कार्यवाही, डस्टबिन नहीं रखने पर दुकानदारों को देना होगा जुर्माना

00 निगम आयुक्त दीप ने ली टीएल की बैठक में
रायपुर। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय भवन में साप्ताहिक टी एल बैठक लेते हुए सभी जोन कमिश्नरों को अवैध निर्माणों को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करने, अवैध पार्किंग, अवैध प्लाटिंग, अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही सहित एन्डडी वेस्ट पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने डस्टबिन नहीं रखने और गन्दगी फैलाने वाले दुकान दारों पर जुर्माना करने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की पुख्ता तैयारी करने जोन कमिश्नरों और वार्ड प्रभारियों को सभी नियत पॉइंट्स पर प्रतिदिन नियमित भ्रमण कर व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखने निर्देश दिए है। आयुक्त ने शत- प्रतिशत राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया। आयुक्त ने मुख्यमंत्री जन दर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, निदान 1100, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों, जन शिकायतों का नियमानुसार शत- प्रतिशत संख्या में त्वरित निराकरण प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए है।
साप्ताहिक टीएल बैठक में अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, श्रीमती प्रीति सिंह, डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी, जसदेव सिंह बाबरा, मुख्य अभियंता यू. के धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
