Madhya Pradesh
अनियमित दवा बिक्री पर नरसिंहपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर कार्रवाई

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में नियमों के खिलाफ दवा विक्रय की लगातार शिकायतों के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने टॉकीज रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवा दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं और दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि नरसिंहपुर जिले में जहां से भी शिकायतें मिलेंगी, वहां लगातार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके की दवा दुकानों में हड़कंप मच गया है।







