अभनपुर में मध्यान्ह भोजन रसोइयों पर कार्रवाई, आंदोलन के बाद दर्ज हुआ मामला

अपनी मांगों को लेकर मध्यान्ह भोजन रसोइया संयुक्त संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चक्काजाम और तोड़फोड़ के आरोप में संघ के करीब 500 से 600 पदाधिकारियों और सदस्यों को आरोपी बनाया है। जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को ग्राम तूता रेलवे अंडरब्रिज के पास रसोइयों ने धरना दिया था, जो शुरुआत में शांतिपूर्ण रहा लेकिन बाद में उग्र हो गया। आरोप है कि धरना समाप्त होने के बाद कुछ नेताओं के भड़काऊ भाषण से प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और राम गुलाम ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग नवा रायपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहुंचकर सड़क जाम कर बैठे। इस दौरान शासन-प्रशासन, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और नारेबाजी की गई, जिससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा रैली को अवैध बताते हुए समझाइश दी गई, लेकिन निर्देशों की अनदेखी करने पर थाना प्रभारी अभनपुर की रिपोर्ट के आधार पर रामराज कश्यप, मेघराज बघेल, कचरा चंद्राकर, सुनीता, उल्फी यादव, कन्हैया यादव, राम गुलाम ठाकुर सहित 500-600 अज्ञात सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और वीडियो फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।







