Madhya Pradesh
निवाड़ी में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत सदस्य संगीता भूपेंद्र अग्रवाल के नाम से स्वीकृत पत्थर की खदान की जगह शासकीय भूमि पर अवैध खनन पाया गया, जिसके बाद राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि संगीता भूपेंद्र अग्रवाल के नाम से चार हेक्टेयर भूमि स्वीकृत थी, लेकिन उन्होंने स्वीकृत खदान के बजाय शासकीय भूमि पर एक हेक्टेयर में अवैध खनन किया था, जिससे लगभग 25 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।
कार्रवाई के विवरण:
- अवैध खनन: संगीता भूपेंद्र अग्रवाल द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध खनन किया गया, जिस पर प्रकरण दर्ज कर पेनाल्टी निर्धारित की जाएगी।
- पेट्रोल पंप सील: अग्रवाल परिवार द्वारा संचालित शान्ति पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की गई, क्योंकि वहां पेट्रोलियम एक्ट के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था।
- बस जब्त: जिला पंचायत परिवार के सदस्य के बिना परमिट संचालित बसें जब्त की गईं, जो भूपेन्द्र ट्रेवल्स के नाम से संचालित हो रही थीं।
