ChhattisgarhRegion

यातायात व्यवस्था सुधारने अवैध ठेले वालों पर की गई कार्यवाही

Share


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस्पात नगरी की विभिन्न सडकों के किनारे अवैध व्यवसाय करने वाले, अवैध रूप से ठेले लगाने वाले, जिनके वजह से सड़क जाम और दुर्घटनाएं हो रही है के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पचास से अधिक अवैध ठेलों को खदेड़ा गया तथा चार ठेलों की जप्ती की गयी।
इस्पात नगरी में ठेला माफिया द्वारा ठेलों को किराया में देकर टाउनशिप में जगह-जगह ठेला लगवाया जा रहा है। ठेला माफिया के विरुद्ध विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है द्य सेक्टर 8 स्टील क्लब चौक, सुपेला अंडर ब्रिज से लगभग 30 ठैला वाले को दोबारा नहीं आना की समझाइश के साथ खदेड़ा गया एवं चार ठेलों की जप्ती भी की गयी। सेक्टर-10 चौक में सभी जगह से अवैध कब्जा किए रोड़ के ऊपर लगे सभी 20 ठेले वाले को हटाया गया।
इसके साथ ही साथ आज सेक्टर-6 से तीन बीएसपी क्वार्टर से अवैध कब्जा को खाली करवाया गया एवं उसकी खिड़की दरवाजा निकालकर मेंटेनेंस ऑफिस में जमा किया गया तथा इन आवासों को रखरखाव कार्यालय के सुपुर्द किया गया। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओं, भू-माफियायों के विरुद्ध जारी है और आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। प्रवर्तन विभाग ने नागरिकों से अपील किया की अवैध कब्जों तथा गेराज जिसमे ठेले रखे गए हो की शिकायत इन$फोर्समेंट विभाग या नगर सेवा विभाग में करें ताकि इन पर कार्यवाही की जा सकें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button