
राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल अग्नि कांड में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस मामले में दोनों आरोपियों नवीन और आकाश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ।FIR में सामने आया है कि, मौके पर 5 ऑक्सीजन सिलेंडर फटे हुए बरामद हुए थे। 27 ऑक्सीजन सिलेंडर बिल्डिंग के अंदर और बाहर पड़े मिले थे। बेबी केयर के मालिक नवीन खींची और उसके साथियों ने अस्पताल की सुरक्षा का उचित प्रबंध न करके नवजात शिशुओं की जान को खतरे में डालकर अपराध किया है।
