ChhattisgarhCrimeRegion

अपहरण और बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

Share


कोंडागांव। थाना विश्रामपुरी में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी छोटी बहन, जो 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे घर से निकली थी, शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। 14 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान गुमशुदा लड़की की लोकेशन रायपुर में पाई गई। विशेष टीम ने पीड़िता को रायपुर से बरामद कर थाना विश्रामपुरी लाया, साथ ही पुलिस ने आरोपी शाहिद आलम को रायपुर से गिरफ्तार किया है। युवती को शाहिद आलम नाम का युवक अपने साथ ले जाकर बिहार व जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग ठिकानों पर रखा। वहां उसने बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button