सागर में अवैध हिरण शिकार के आरोपियों की रंगे हाथों गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश के सागर जिले में वन विभाग ने बीती रात अवैध शिकार के तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई राहतगढ़ वन परिक्षेत्र के बेरखेड़ी बीट अंतर्गत टेहरा-टेहरी जंगलों में की गई, जहां टीम ने मादा हिरण का ताजा मांस, शिकार में इस्तेमाल हथियार और दो चारपहिया वाहन बरामद किए। वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग दो लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर जंगल में हिरण का शिकार करने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और जंगल में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। इस गिरफ्तारी से वन्यजीवों की सुरक्षा और अवैध शिकार पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। वन विभाग का कहना है कि लगातार निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र के माध्यम से ऐसे अपराधों को दबाया जा रहा है और इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर वन्यजीवों के प्रति लोगों में भी सतर्कता बढ़ेगी। इस मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







