ChhattisgarhCrimeRegion

पुरानी गाड़ियों को खरीदने के नाम पर ठगी का आराेपी गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र में पुरानी गाड़ियों को खरीदने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आराेपी अमित कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए ठग के कब्जे से 4 गाड़ियां महिंद्रा एक्सयूवी 500 सीजी 17 केके 9584, अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त सीजी 26 ई 9910, स्विफ्ट कार सीजी 22 पी 8800 और बोलेरो पिकअप सीजी 27 पी 7110 बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नागार्जुन निवासी बीजापुर ने परपा थाना में रिपाेर्ट दर्ज करवाया कि जगदलपुर के पंडरीपानी में स्थित एक साहू फाइनेंस नामक कंपनी के संचालक अमित कुमार साहू को उसने अपनी स्विफ्ट कार सीजी 20 जे 9925 को बेचने के लिए दिया था, लेकिन अमित साहू ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसे बिना बताए किसी अन्य को बेच दिया है या कहीं छुपा रखा है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन कर मामले की जांच में जुट के दौरान पुलिस ने अमित कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारअमित से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने साहू फाइनेंसियल सर्विस के नाम से ग्राम पंडरीपानी में एक दुकान चलाता है। फाइनेंस कंपनी चोलामंडलम और एयू बैंक से उसका अग्रीमेंट है। उक्त संस्थान से उसे डीएस कोड दिया गया है, उसी कोड के माध्यम से वह गाड़ियों की खरीदी बिक्री किया करता था। आरोपी डीएसए कोड का दुरुपयोग कर लोगों का पहले से फाइनेंस गाड़ियों को दुबारा फाइनेंस करवा देता था, पर फाइनेंस हुए रुपयों को पुराने फाइनेंस कंपनी में जमा नही कर खुद ही गबन कर लेता था। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button