Politics

CG NEWS : एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर फाँसी पर झूल गया हत्यारा आरोपी

Share

CG NEWS : सारंगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 22 किलो मिटर दूर स्थित सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव (चादंन) में एक ही परिवार के 5 लोगों की एक आरोपी ने हत्या कर दी, उसके बाद हथियारे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों के नाम हेमलाल, जगमती, मिरा और मिरा के पुत्र सहित दो मासूम हैं, वहीं हत्यारा पप्पू टेलर पड़ोसी बताया जा रहा है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है, इस मामले में जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button