136.260 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। थाना भानपुरी पुलिस को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नंदपुरा में माता मंदिर के पीछे कुछ व्यक्ति खेत बाड़ी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु डम्प करके रखा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम नंदपुरा में माता मंदिर के पीछे पहुंचकर खेत बाड़ी में रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान दीपेन्द्र मौर्य पिता संतो मौर्य जाति भतरा उम्र 24 वर्ष साकिन बनियागांव ब्राम्हण पारा के कब्जे से मध्यप्रदेश राज्य द्वारा निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की का पौवा 15 पेटी कुल 750 नग पौवा 180 एमएल. वाली, मात्रा 135 बल्क लीटर, एक प्लास्टिक थैला में गोवा व्हीस्की का 7 नग पौवा 180 एमएल. वाली, मात्रा 1.260 बल्क लीटर कुल जुमला शराब की मात्रा 136.260 बल्क लीटर, एक काले रंग का मोटर सायकल वाहन क्र. सीजी 17-एलबी-6312 एवं 4. एक विवो कंपनी का मोबाईल, जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी दीपेन्द्र मौर्य को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया।
