नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंर्तगत बंडीपारा करसान मेला देखने गई नाबालिक को आरोपी युवक ने मिठाई खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी सुरेश बघेल निवासी कटेकल्याण मझारपारा को गिरफ्तार कर लिया है।
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार बर्मन ने बताया कि थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा में 12 फरवरी को पीडि़ता ने थाने में आकर उसके साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में तहरीर दी। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि आरोपी सुरेश बघेल ने बंडीपारा करसान मेला से मिठाई खिलाने के बहाने बुलाकर कुछ दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिक युवती के रिपोर्ट पर धारा 65 बीएनएस, 4(2) पॉक्सो एक्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश बघेल उम्र 36 वर्षनिवासी ग्राम कटेकल्याण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
