ब्राह्मण महिला पर धर्मांतरण कराने का आरोप

बिलासपुर। बंधवापारा के मकान में ब्राह्मण महिला द्वारा 8-10 महिलाओं को धर्मांतरण कराने का आरोप है। हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस पहुंची। यह मामला सरकंडा थाने क्षेत्र की है । सरकंडा पुलिस को हिंदू संगठन ने बताया कि शहर के बंधवापारा इलाके में 8 से 10 महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसके बाद पुलिस और हिंदू संगठनों सभा स्थल पर दबिश दी। मकान में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। यह मकान चंद्रिका बाई सूर्यवंशी के नाम पर है। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि संध्या तिवारी नाम की महिला यहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास कर रही थी. मौके से ईसाई धर्म ग्रंथ, पोस्टर, किताबें व अन्य सामाग्रियां बरामद की गई है। इसके बाद आरोपी महिला संध्या तिवारी और अन्य लोगों को पुलिस थाने लेकर पहुंची, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हिन्दू संगठन धर्मांतरण के इस गंभीर मामले में ब्राह्मण समाज की महिला के शामिल होने से बहुत आक्रोशित हैं। उन्होंने महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
