बरामद आईईडी को निष्क्रिय करते हुआ हादसा, बीएसएफ का एक जवान घायल
कांकेर। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम हेटारकसा के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचने के लिएलगाये गये आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान आज रविवार सुबह 9:30 बजे हादसा हो गया। इस हादसे में बीएसएफ का एक जवान बी. ईश्वर राव घायल हो गए। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया। जवान के हाथ और चेहरे में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह हादसा पानीडोबीर सुरक्षा कैंप से सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ। सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों का दल हेटारकसा गांव की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान, पानीडोबीर कैंप के पास सड़क पर बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। जब बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में बीएसएफ जवान बी. ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं।