रायगढ़ के प्लांट में हादसा,चार मजदूर गंभीर रूप से घायल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजी पथरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित मां मनी आयरन एंड इस्पात में फर्नेंश ब्लास्ट होने से चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूरों को फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। घायल मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक फर्नेंश अधिक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान पास में ट्राली में बैठे चार मजदूरों पर गर्म लावा जा छिटका, जिससे चारों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। मजदूरों को आनन फानन में जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दो मजदूरों को भर्ती कराया गया है, जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। पटना की सूचना मिलने के बाद पूंजी पथरा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
