रिजर्व फारेस्ट में हादसा, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल

लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बस पलटने से दर्जन भर लोगों को चोटें आई है। बस में इस दौरान 25 यात्री सवार थे। घायलों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से बिलासपुर भेजा गया है। घटना अचानकमार टाइगर रिजर्व के लमनी इलाके के तिलईडबरा वनग्राम की है। जहां प्रतिदिन इस मार्ग पर चलने वाली कैपिटल बस सर्विस की बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद सभी यात्री एक दूसरे के सहयोग से बस से बाहर निकले । इसके बाद घायल 17 लोगों को एंबुलेंस से बिलासपुर भेजा गया। इसकी सूचना पर मुंगेली जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम, जीपीएम जिला के जिम्मेदार अधिकारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को मुंगेली जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके घर भेजा। इसके साथ ही मुंगेली जिला प्रशासन की टीम ने भोजन सहित राहत सामग्री भी पहुंचाई। अधिकारियों ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित एंबुलेंस से बिलासपुर की ओर रवाना किया। घटनास्थल पर जिले के डीपीएम गिरीश कुर्रे, जीपीएम स्वास्थ्य टीम और मुंगेली राजस्व अमले सहित एसडीएम अजीत पुजारी और वन विभाग की टीम मौजूद थी ।

