Madhya PradeshUncategorized
श्योपुर में मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा, 4 बच्चे दबे, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के लक्ष्मण पुरा गांव के पास घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय ढीला मलबा गिर गया। इस हादसे में एक महिला समेत चार बच्चे दब गए। मौके पर ही एक बच्ची शिवानी की मौत हो गई जबकि दो बच्चे आशिकी और अनुष्का की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
