ChhattisgarhCrime
एनटीपीसी सीपत में हादसा दो मजदूरों की मौत, 5 अन्य घायल

बिलासपुर। जिले में स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में आज हादसा हो गया। यहाँ प्लांट की यूनिट-5 में सुधार के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। इसमें 2 मजदूरों की मौत और 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सिम्स में दाखिल कराया गया है।
हादसे में मरने वालों में एक मजदूर श्याम साहू है, जो सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला है। प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर सभी मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से सभी नीचे गिर पड़े। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। हादसे के घंटों बीत जाने के बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही घायलों और मृतकों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आई है।
