ChhattisgarhCrime

सिलतरा के गोदावरी प्लांट में हादसा, 6 मजदूरों की मौत

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गोदावरी प्लांट में हुए भीषण हादसे ने सभी को झकझोर दिया। प्लांट में सिल्ली (कंक्रीट स्लैब) गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी और दर्जनों अन्य मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस त्रासदी ने औद्योगिक सुरक्षा – मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की सूचना

मिलते ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। घायल मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में निर्माण

सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे का कारण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने बयान में कहा, सिलतरा के निर्माणाधीन प्लांट में हुई इस दुखद घटना की जानकारी मिली है। मृत मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से

प्रार्थना करता हूं और घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने हादसे के लिए ठेकेदार और प्लांट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपकरणों और प्रशिक्षण की कमी थी। इस बीच, जिला प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button