ChhattisgarhCrime
सीएसईबी प्लांट में हादसा, ठेका कर्मी की मौत

कोरबा। सीएसईबी प्लांट में ठेका वेल्डर युवक की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी 26 पिता काशीपुरी गोस्वामी, निवासी कटनी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। वह दर्री क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था और एम.एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा था। पिछले डेढ़ साल से सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में कार्यरत था।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजन भड़क गए और सुरक्षा व्यवस्था की कमी का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा कर दिया। ठेकेदार ने 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई है। 4 लाख रुपये नगद तत्काल परिजनों को दे दिए गए। जबकि बाकी रकम लिखित समझौते के तहत दी जाएगी। इस घटना के बाद ठेका कंपनी और सीएसईबी प्रबंधन की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
