ChhattisgarhCrimeRegion
बीजापुर सहायक आयुक्त के घर को एसीबी की टीम ने किया सील

बीजापुर। जिला मुख्यालय में सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) की टीम ने दबिश दी, लेकिन आनंद सिंह के बीजापुर वाले घर में अनुपस्थित होने से मकान को एसीबी की टीम ने सील कर दिया है।आनंद सिंह के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान में भी टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा उनके दो रिश्तेदार के जगदलपुर स्थित घर बैलाबाजार और धरमपुरा के मकान में भी रायपुर से पंहुची एसीबी और ईओडब्लयू की टीम जांच कर रही है।
