ChhattisgarhCrime
एसीबी की टीम ने मंडल निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

बिलासपुर की एसीबी टीम ने दो महीने के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडल निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना सक्ती जिले के जैजैपुर कार्यालय की है, जहां आदिवासी विकास विभाग के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
बता दें कि एसीबी की टीम ने प्रार्थी राजेंद्र जांगड़े को रिश्वती रकम ₹50,000 के साथ आरोपी से मिलने भेजा। आरोपी ने प्रार्थी को कलेक्ट्रेट से लगे आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में बुलाया और रकम को अपनी मारुति कार में रखने को कहा। जैसे ही रकम कार में रखी गई, एसीबी की टीम ने आरोपी संदीप खांडेकर को रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वती रकम बरामद कर ली।
