ChhattisgarhCrime

ACB ने स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट को 54,000 रूपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Share

मुंगेली। ACB ने बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम फंदवानी (मुंगेली) निवासी ललित सोनवानी 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने 5 जुलाई को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमे बताया कि उनकी ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान के बदले बृजेश सोनवानी ने 61,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि सत्यापन के दौरान ही आरोपी अकाउंटेंट पहले ही 7,000 रुपये ले चुका था।

इसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई और आज शेष राशि 54,000 रुपये लेने के लिए आरोपी को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलवाया गया। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। इस दौरान मौजूद लोगों ने देखा कि किस तरह नोट लेने के बाद आरोपी के हाथ केमिकल से रंग जाते हैं। एसीबी ने आरोपी से मौके पर ही रिश्वत पूरी राशि जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button