बीजापुर, सुकमा व बस्तर जिले सहित अलग-अलग जगहों पर एसीबी एवं ईओडब्लयू की छापेमारी

जगदलपुर। बस्तर संभाग में बीजापुर, सुकमा एवं बस्तर जिले के जगदलपुर सहित अलग-अलग जगहों पर एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) की छापेमार कार्रवाई चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा में डीएफओ अशोक पटेल के घर तड़के टीम पहुंची है । वहीं छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर पर भी छापेमार की कार्रवाई चल रही है। बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के निवास में भी छापा पड़ा है। आनंद सिंह के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान में भी टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा उनके दो रिश्तेदार के जगदलपुर स्थित घर बैलाबाजार और धरमपुरा के मकान में भी रायपुर से पंहुची एसीबी और ईओडब्लयू की टीम जांच कर रही है। बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी संबंधित एसीबी एवं ईओडब्लयू से ही मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल के घर आज रविवार सुबह एसीबी और ईओडब्लयू की टीम पहुंची। सुकमा डीएफओ अशोक पटेल को हाल ही में सरकार ने तेंदूपत्ता बोनस वितरण मे हुई गड़बड़ी को लेकर निलंबित कर दिया था। हालांकि इस कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई है। इसी तरह छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर में भी जांच जारी है। इसमें से एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान डीएमसी के पद में भी रह चुके हैं, जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के निवास में भी छापा पड़ा है। आनंद सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी सहायक आयुक्त के पद पर रह चुके हैं। वे वर्तमान में बीजापुर में पदस्थ हैं, जगदलपुर में भी उनका निवास है।
उल्लेखनिय है कि जगदलपुर और रायपुर में कुछ दिन पहले ही आईटी ने 3 कारोबारियों कक कार्यालय और फैक्ट्री समेत 10 ठिकाने पर छापेमारी की थी। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर छापा पड़ा था। टैक्स चोरी की शिकायत पर छापेमारी की गई थी। बिल्डर श्याम सोमानी के जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने दबिश दी थी। श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। उनकी बस्तर में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी है। साथ ही बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। इन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
