एसीबी और ईओडब्ल्यू ने अभनपुर एसडीएम, दो तहसीलदार और तीन पटवारियों सहित 18 जमीन दलालों के यहां मारा छापा

रायपुर। एसीबी ने नवा रायपुर, अभनपुर और बिलासपुर में भारतमाला भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले को लेकर अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम, दो तहसीलदार और तीन पटवारियों और जमीन दलालों को घेरते हुए उनके यहां छापामार कार्रवाई की। दोपहर को एक बयान जारी कर ईओडब्लू ने बताया कि 18 ठिकानों पर जांच चल रही है। ईओडब्ल्यू ने एफआईआर नंबर 30/2025 धारा 7सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत 420, 467,468,471 और 120बी में प्राथमिकी दर्ज कर शासन से अनुमति के बाद छापा मार की कार्रवाई की गई।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 1 जमीन के फर्जी तरीके से 6-6 लोगो के नाम दर्ज कर शासन को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, रायपुर से विशाखापट्टनम तक बनने वाले भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण में बड़ा घोटाला सामने आया है। जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर मुआवजा राशि में लगभग 44 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया। इस मामले में अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम, दो तहसीलदार और तीन पटवारियों के खिलाफ के साथ 20 अन्य लोगों के यहां छापा मार की कार्रवाई की गई है। लखेश्वर राम उस समय अभनपुर में अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे और मुआवजा वितरण प्रक्रिया में शामिल रहे।
ब्यूरो ने बताया कि अमरजीत सिंह गिल, ठेकेदार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दुर्ग
हरजीत सिंह खनूजा, ठेकेदार, मकान नंबर 118 लॉ विष्टा सोसाइटी, कचना रायपुर
जितेंद्र कुमार साहू पटवारी, अभनपुर
दिनेश कुमार साहू पटवारी, माना बस्ती रायपुर
निर्भय कुमार साहू एसडीएम, अटलनगर, नवा रायपुर समेत कांकेर के नरहरपुर स्थित आवास
हरमीत सिंह खनूजा ठेकेदार, महासमुंद
योगेश कुमार देवांगन जमीन दलाल, अश्वनी नगर, रायपुर
बसंती घृतलहरे अभनपुर
अमरजीत सिंह गिल बैंक कर्मचारी आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुर्ग
रोशन लाल वर्मा आरआई, कचना रायपुर
विजय जैन कारोबारी, गोलबाजार दुकान और टैगोर नगर स्थित घर रायपुर
उमा तिवारी महादेव घाट, रायपुर
दशमेश तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर
लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार, कटघोरा और बिलासपुर स्थित घर
शशिकांत कुर्रे तहसीलदार, माना वस्ती और अभनपुर
लेखराम देवांगन पटवारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर।
इन्हें पूर्व में किया गया है निलंबित
भारतमाला प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार के मामले में शासन ने तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे, नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण, पटवारी जितेंद्र साहू, दिनेश पटेल और लेखराम देवांगन को निलंबित किया गया है।
