Uncategorized
एसीबी और ईओडब्ल्यू ने फॉरेस्ट कर्मियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर दी दबिश

तेंदूपत्ता बोनस राशि में हुए बड़े भ्रष्टाचार के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा की संयुक्त टीम ने सुकमा जिले में शुक्रवार को फॉरेस्ट कर्मियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के 8 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
यह छापेमारी सुकमा, दोरनापाल, कोंटा सहित कुल 4 स्थानों पर चल रही है, जहां वन विभाग से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की गहन तलाशी ली जा रही है।
