ChhattisgarhCrime

एसीबी की कार्रवाई, प्राचार्य और बाबू गिरफ्तार

Share

बिलासपुर । एसीबी की टीम ने सेवानिवृत्त प्रधानपाठक से रिश्वत लेते शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली के प्राचार्य एवं बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके अलावा जशपुर स्थानांतरित सहायक शिक्षक से रिश्वत लेते बीईओ सीतापुर, बाबू एवं सहयोगी शिक्षक को गिरफ्तार किया। प्रार्थी ईश्वर लाल भारती, सरकंडा बिलासपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी कि उनकी शासकीय माध्यमिक शाला जरहागांव मुंगेली से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ, पेंशन व ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकालने के एवज में डीडीओ सह प्राचार्य, शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली मालिक राम मेहर एवं बाबू हनी शर्मा ने 20,000 रुपए की मांग की थी। राशि देने के बाद भी बिल के एवज में 10,000 रुपए और रिश्वत की मांग की जा रही थी। इससे व्यथित होकर प्रार्थी ने एसीबी से शिकायत की। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 8,000 रुपए में सहमति हुई। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी मालिक राम मेहर एवं हनी शर्मा को 8,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button