Madhya Pradesh
“संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में AC कोच भूल, 51 यात्री परेशान”

दिल्ली से कर्नाटक के यशवंतपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुकिंग के बावजूद अतिरिक्त AC कोच न जोड़ने की वजह से 51 यात्रियों को हजरत निजामुद्दीन से ग्वालियर तक बिना AC के सफर करना पड़ा। ट्रेन नंबर 22685 में AC टिकट बुक कराने वाले इन यात्रियों को सामान्य डिब्बों में बैठना पड़ा, जिससे तेज धूप और गर्मी में तीन घंटे का सफर उनके लिए बेहद कठिन हो गया। ग्वालियर जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों ने अधिकारियों से शिकायत की और तत्काल AC कोच जोड़ने की मांग की। रेलवे ने बाद में स्पेशल AC कोच ट्रेन में जोड़ दिया और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी।







