Chhattisgarh

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से अभाविप ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

Share

रायपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग यह थी की आर्डिनेंस 197 के कारण तृतीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण / ATKT छात्र जो प्रथम सेमेस्टर में ATKT आय थे उनको चतुर्थ सेमेस्टर में बैठने नहीं दिया जा रहा है जिस्से प्रदेश भर के हजारों विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्दाद हो रहा है अतः अभाविप निम्नलिखित मांगो को लेकर पहले छत्तीसगढ़ कॉलेज , डिग्री गर्ल्स कॉलेज व साइंस कॉलेज मे ज्ञापन सौप चुकी है।

  1. तृतीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण / ATKT छात्र जो प्रथम सेमेस्टर में ATKT है, उनको चतुर्थ सेमेस्टर में बैठने की अनुमति प्रदान करे।
  2. सेमेस्टर परीक्षा के उतर पुस्तिका का पुनर्गणना का प्रावधान है। हमारी मांग है की उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान दिया जाये ।
  3. स्रातकत्तर सेमेस्टर परीक्षा व स्रातक वार्षिक परीक्षा की तरह चार वर्षीय स्रातक पाठ्यक्रम में भी कृपांक (Grace) दिया जाये |

अभाविप के प्रांत विद्यालयिन संयोजन श्री अन्वित दीक्षित जी ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हित के विषय उठाता आ रहा है और माननीय शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ कॉलेज के अध्यक्ष हूमांशु साहू,भूपेश भाग, हिमांशु वर्मा, तेजप्रकाश, प्रनभ, नितिन, वर्षा सहित कई छात्र मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button