ChhattisgarhRegion

16 लाख के ईनामी अबूझमाड़ हाफ मैराथन का आयोजन 2 मार्च को,ऑनलाईन पंजीयन हुआ शुरू

Share


नारायणपुर। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष में भी अबूझमाड़ हाफ मैराथन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। देश-विदेश में अबूझमाड़ की अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्यता को उजागर करने और खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में अबूझमाड़ हॉफ मैराथन का आयोजन 2 मार्च को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर से किया जाएगा। जिला नारायणपुर में अबूझमाड़ हॉफ मैराथन 21 किलो मीटर दौड़ में भाग लेने हेतु प्रतिभागी “runabhujmad. in” पर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है, ऑनलाईन पंजीयन शुरू हो गया है। नारायणपुर वासी का पंजीकरण शुल्क नि:शुल्क है तथा नारायणपुर से बाहर के प्रतिभागियों के लिए पंजीयन शुल्क 299 रूपये होगा। इस मैराथन में कुल 16 लाख का ईनामी राशि का वितरण किया जायेगा।
इस विख्यात मैराथन में देश-विदेश के धावक भी भाग लेते हैं। मैराथन के साथ- साथ भोजन, प्रदर्शनीय, सांस्कृतिक उत्सव इत्यादि की भी योजना बनाई जा रही है। अबूझमाड़ हॉफ मैराथन दौड़ में देश-विदेश एवं अन्य राज्यों सें प्रतिभागी आयेंगे जो बस्तर वासियों तथा देश-विदेश से आने वाले धावकों को दिये जाने वाली पुरस्कार राशि में समानता रखी जायेगी। ईनाम राशियों में किसी प्रकार से कोई भिन्नता नहीं होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धावकों को टी-शर्ट, मेडल दिया जायेगा तथा बाहर से आये धावकों के रूकने की वैकल्पित सुविधा सहित जलपान व भोजन की उचित व्यवस्था किया जायेगा जिस संबंध में पृथक से सूचना दी जायेगी। अबूझमाड़ मैराथन दौड़ 21 किमी की एक हॉफ मैराथन है जो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश विदेश राज्य व स्थानीय लोगों को मैराथन दौड़ के लिए प्रेरित करना यह आयोजन बस्तर क्षेत्र का सबसे बढ़ा खेल आयोजन है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button