ChhattisgarhCrime

म्यूल खातों का उपयोग करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Share

दुर्ग।वेब पोर्टल की आड़ में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए होने वाली अवैध कमाई के लिए म्यूल खातों का उपयोग किया गया। सुपेला पुलिस ने म्यूल खातों का उपयोग करने वाले फरार आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार किया है। साथ ही कार को जब्त कर चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी धीरज महतो ने गोविंदा चौहान एवं रविकांत मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे और मुकेश ताण्डी को लालच देकर उनके बैंक में खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा दिया था। इन खातों का उपयोग आरोपियों द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टा से प्राप्त पैसों के लेन-देने के लिए किया जाता था। आरोपी अपने कारोबार को छिपाने के लिए वेब पोर्टल चलाते थे। इस मामले में सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक- 1026/24 धारा 318(4),319(2),61(2),111 बीएनएस दर्ज कर पहले ही आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले गत दिवस फरार आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार करने में कामबायी हासिल की. आरोपी के द्वारा अवैध आय से अर्जित रकम से क्रय किया गया हुंडई वेरना कार CG 07 CQ 7205 कीमती 18 लाख रुपये जब्त किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button