ChhattisgarhRegion

आयुषि गोयल ने सीए परीक्षा की परीक्षा की पास,अब टीचिंग के जरिए बनाएंगी कई सीए

Share


रायपुर। राजधानी रायपुर की आयुषि गोयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में सफलता हासिल की है। आयुषि ने अपने पहले प्रयास में ही 317 अंक प्राप्त किए हैं। आयुषि एक्सेल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजय गोयल की पुत्री हैं।
आयुषि बताती हैं कि यह उनका पहला प्रयास था और उन्होंने रोजाना तीन से चार विषय पढ़े थे। उन्होंने लेखन का अभ्यास भी बहुत किया था। आयुषि ये भी बताती है कि ऑडिट पेपर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें बहुत कुछ याद रखना पड़ता था।आयुषि आगे चलकर शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहती हैं और कई लोगों को सीए बनाने में मदद करना चाहती हैं। आयुषि के पिता संजय गोयल एक सीए हैं और उन्होंने ही आयुषि को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया था।आयुषि की सफलता उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button