छत्तीसगढ़ी ठुमका ऑडिशन में चमकी सारंगढ़ की आरती

रायगढ़। जिले के पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ी ठुमका ऑडिशन ने प्रदेशभर की युवा प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर मिला। जहां रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों से प्रतिभागियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया। इन्हीं में शामिल रहीं सारंगढ़ के तोरेसिंघा निवासी आरती कोडाकू, जिन्होंने पहली बार बड़े मंच पर अपनी दमदार प्रस्तुति देकर दर्शकों और जजों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आरती कोडाकू ने छत्तीसगढ़ी म्यूजिक के मैशअप सॉन्ग्स पर ऊर्जावान और आकर्षक डांस प्रस्तुति दी। मंच पर आते ही उनकी लय, ताल और आत्मविश्वास दर्शकों को प्रभावित कर गया। आयोजकों के अनुसार, आरती का प्रदर्शन इस ऑडिशन के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक रहा।
आरती ने बताया कि वे एक साधारण किसान परिवार से आती हैं और वर्तमान में अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए डांस को भी बराबर समय देती हैं। बचपन से ही उन्हें नृत्य में गहरी रुचि रही है। विभिन्न स्थानीय एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में वे कई बार भाग ले चुकी हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला बड़ा ऑडिशन था और लंबे समय से वे किसी बड़े मंच का हिस्सा बनने का सपना देख रही थीं।
पढ़ाई में भी अव्वल रहने वाली आरती अपनी शिक्षा और कला—दोनों को संतुलित रखकर आगे बढ़ रही हैं। उनके अनुसार, डांस उनकी पहचान है और आगे चलकर वे इसे ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। आरती ने यह भी बताया कि अगर मौका मिला तो वे छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगी। आरती ने कहा कि वे इस मंच से मिले अनुभव को कभी नहीं भूलेंगी और आगे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेती रहेंगी। हालांकि आरती का प्रदर्शन पूरा हो चुका है, लेकिन ऑडिशन का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है।







