NationalNew DelhiPolitics

आप पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

Share

नई दिल्ली ।2025 विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सीएम आतिशी सिंह कालकाजी सीट से चुनावी रण में उतरेंगी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में कुल 38 नाम हैं। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में केवल दो नए नाम हैं। कस्तूरबा नगर विधानसभा से रमेश पहलवान और उत्तम नगर विधानसभा सीट से पूजा बालियान जो मौजूदा विधायक नरेश बालियान की पत्नी है, उन्हें टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 नाम थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में 20 नाम थे। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था और चौथी लिस्ट में 38 नाम हैं। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जिन 20 नामों का ऐलान किया था, उनमें से 17 नए चेहरे थे। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी से निपटने की भी तैयारी कर चुकी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button