New Delhi
केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद आज AAP की मीटिंग
नई दिल्ली: रविवार को अरविंद केजरीवाल ने सबको चौंकाते हुए ऐलान किया कि वह दो दिन बाद सीएम नहीं रहेंगे और इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के इस नए सियासी दांव पर बीजेपी और कांग्रेस कल से हमलावर है, वहीं आम आदमी पार्टी के भीतर नए सीएम फेस को लेकर हलचल तेज हो गई है।
फैसला तो 17 सितंबर यानी कल होने वाली विधायक दल की बैठक में होगा, लेकिन उससे पहले आज शाम पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी(PAC) की बैठक होने वाली है। यह बैठक शाम 5 बजे के बाद कभी भी हो सकती है,जिसके लिए केजरीवाल के आवास को चुना गया है। माना जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है।