Politics

आप नेता संजय सिंह जेल से आए बाहर, राज्यसभा का नामांकन किया दाखिल

Share

दिल्ली आबकारी नीती मामले में जेल में बंद आप के दिग्गज नेता संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्हें कोर्ट से नामांकन दाखिल करने की अनुमति मिली थी. इसके बाद संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में जेल से बाहर लाया गया और फिर उन्होंने नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि 19 जनवरी को राज्यसभा का चुनाव होना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया है. जिसमें संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालिवाल शामिल हैं. बता दें कि संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से मौका दिया गया है. संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन किया है.

गौरतलब है कि संजय सिंह को 6 जनवरी को दिल्ली की राउज एवेंयू कोर्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन करने की इजाजत दी थी. हालांकि कोर्ट ने संजय सिंह को इसके लिए कई दस्तावेजों पर सिग्रेचर करने की अनुमति दी थी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button